फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 16 -- शमसाबाद, संवाददाता। साप्ताहिक बंदी का पूरी तरह से पालन कराया जाये। जो दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठान खोलेंं उन पर कार्रवाई की जाए। नगर में थाना चौराहा से लेकर बाजार कला, अलेपुर मार्ग, नैगवां मार्ग, ढाईघाट रोड के अलावा अन्य स्थानों पर सैकड़ों दुकाने हैं। कई जगह पर साप्ताहिक बंदी में दुकानदार सुबह से ही दुकानें खोलकर बैठजाते हैं। न तो उन्हें नगर पंचायत का डर है पुलिस की तो बात ही छोड़ दो। इसके चलते साप्ताहिक बंदी पूरी तरह से सफल नही हो पा रही है। साप्ताहिक बंदी नियमों का पूरी तरह से यहां उल्लंघन हो रहा है। रामजी, गोपाल, पवन, असलम, प्रदीप, गौतम, पंकज आदि ने कहा कि साप्ताहिक बाजारबंदी को लेकर नियमों का पालन कराया जाये। जो दुकानदार न माने उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...