फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर में साप्ताहिक बंदी को लेकर मज़दूर परेशान है । नगर के लगभग दो दर्जन से अधिक व्यापारी व मज़दूरों ने जिलाधिकारी से साप्ताहिक बंदी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर लापरवाह दुकानदारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की । नगर में थाना चौराह से लेकर बज़ारकला बज़ार मंडी चटोरी मार्किट अलेपुर मार्ग व नैगमा मार्ग ढ़ाई घाट मार्ग सहित सैकड़ो दुकाने है लेकिन साप्ताहिक बंदी में दुकानदार सुबह से ही दुकाने खोलकर बैठ जाते है नगर पंचायत और पुलिस का भी भय भी दुकानदारो को डराने में नाकाम हो गया है । जिसके कारण मज़दूरों को साप्ताहिक बंदी का लाभ नहीं मिल पाता । रामतीर्थ, अमित, रामजी ,गोपाल ,पवन ,असलम प्रदीप , गौतम आदि ने पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी को लेकर अंकुश लगाकर नियमो को नहीं मानने वाले लापरवाह दुकानदारो के खिलाफ कड़ी...