लातेहार, अप्रैल 30 -- साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन लातेहार । डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया। चन्दनडीह पंचायत की प्रीति कुमारी ने डीसी से रोजगार दिलाने की मांग की। बताया कि उनके पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई है। परिवार में वो अपनी मां के साथ रहती है। इस पर डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...