सीतापुर, जुलाई 20 -- बिसवां, संवाददाता। एल्पिस ग्लोबल स्कूल में साप्ताहिक गतिविधि सप्ताह का आयोजन अत्यंत उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इसका शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर उमंग राजवंशी द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। गतिविधि सप्ताह में नर्सरी से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्रों ने विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह केवल प्रतिस्पर्धा का मंच ही नहीं रहा, बल्कि यह उनके सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास निर्माण का सशक्त माध्यम बना। प्रधानाचार्या दीपा चंद्रा ने संपूर्ण कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...