काशीपुर, अप्रैल 21 -- काशीपुर। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर 11 साल की सानिध्या त्रिपाठी ने काशीपुर का नाम रोशन किया है। 20 अप्रैल को यूसीमास की 16वीं एबैकस और मानसिक अंक गणित प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में किया गया, जिसमें काशीपुर की सानिध्या त्रिपाठी ने लेवल 1 में प्रदेश में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप जीत ली। गणित की इस प्रतियोगिता में केवल 8 मिनट में 200 प्रश्नों को हल करने की चुनौती थी। विभिन्न स्तरों की परीक्षाओं में प्रदेश भर से आये कुल 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...