गोरखपुर, जुलाई 31 -- गोरखपुर। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ गोरखपुर महानगर की एक बैठक गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्र में की गई। इस दौरान हिंदू सुरक्षा सेवा संघ गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ-साथ अन्य सात लोगों की रिहाई पर हर्ष व्यक्त किया। अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा पल्लू एडवोकेट ने न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि संत समाज भारत की आत्मा है। सनातन अब जातियों में बटने वाला नहीं है। इस अवसर पर सुधीर यादव, पूजा गुप्ता, राधेश्याम, मुन्नीलाल शर्मा, विनोद कुमार, नवीन सिंह, गोपाल वर्मा, अवध बिहारी कसौधन, संदीप गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता सहित महानगर कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...