हरिद्वार, दिसम्बर 7 -- हरिपुर कलां स्थित राष्ट्रभक्ति आश्रम की साध्वी रेणुका से मारपीट के मामले में दलित संगठनों ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में वाल्मीकि महासंघ, बहुजन क्रांति मोर्चा, बामसेफ सहित कई संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 20 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्वों ने साध्वी रेणुका के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उन पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से समाज में भारी रोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि आश्रम की जमीन कब्जाने के लिए कुछ लोग प्रॉपर्टी डीलरों के साथ मिलकर साध्वी को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती, तो सभी दलित संगठन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस प्रेस वार्ता ...