मथुरा, दिसम्बर 28 -- गिरिराज संत सेवा आश्रम की ओर से साधु-संतों एवं फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से गर्म कंबल वितरित किए। रविवार को आश्रम प्रांगण में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान आश्रम के महंत राधा मोहन दास रघुनाथ सिद्ध ने कहा कि बढ़ती ठंड के कारण जरूरतमंद लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में मानव सेवा के तहत यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के कार्य आश्रम द्वारा समय-समय पर किए जाते रहे हैं और इसी क्रम में साधु-संतों एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए हैं। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए आगे भी फुटपाथ पर रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए आश्रम द्वारा सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...