बगहा, अप्रैल 25 -- बगहा/वाल्मिकीनगर, नप्र/एप्र। वाल्मीकिनगर थाने के धनहिया रेता शिव मंदिर के साधु दंपती की अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। दोनों मंगलवार से गायब थे। गुरुवार सुबह में ग्रामीणों की खोजबीन में भगवती देवी (55) का शव झाड़ी व उसके पति बुधन महतो (60) का शव दो सौ मीटर दूर गंडक नदी में बालू के टीले पर मिला। बता दें कि दोनों बीते मंगलवार से गायब थे। परिजनों ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर थाने को दी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष उत्तम, इंस्पेक्टर, दारोगा राजेश आनंद और उदय सिंह व एसडीपीओ कुमार देवेंद्र घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बहू सीता देवी ने बताया कि मेरे ससुर बुधन महतो साध...