नई दिल्ली, अगस्त 4 -- भारत में घुसकर पश्चिम बंगाल में साधु के वेश में छिपे बांग्लादेशी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी नादिया जिले से हुई। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तेहट्टा इलाके में छापा मारा। इस दौरान, 60 वर्षीय मोहम्मद हाशिम मलिक उर्फ हाशिम अली मलिक को अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वह बांग्लादेश में कई मामलों में वांटेड था और बंगाल में करीब 30 सालों से छिपा हुआ था। यह भी पढ़ें- पति का जिससे विवाद उसी से चक्कर चला रही थी पत्नी, विरोध किया तो मार डाला यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष का कौन होगा साझा उम्मीदवार? सामने आया समीकरण पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद अब्द...