बलिया, सितम्बर 27 -- भीमपुरा। इलाके के मामपुर महदेवा स्थित कुटी में घुसकर कुछ लोगों ने संतों के साथ मारपीट कर दिया। इस मामले में अनुपानंद महाराज उर्फ रामकिशुन की तहरीर पर पुलिस ने रामपुर बेलौली (मऊ) थाना क्षेत्र के जुड़नपुर निवासी रविंद्र यादव तथा इलाके के सरयांडिहू भगम निवासी धर्मेंद्र के साथ ही दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप लगाया है कि सभी ने कुटी में घुसकर संत मनोज पांडे और मुन्ना गिरी के साथ मारपीट किया है। एसओ हितेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...