प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 7 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा विकासखंड के सहकारी सीमित रामपुर बवरिहा में रविवार सुबह खाद आने की सूचना जब मिली तो बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान वहां पर पहुंच गए। यहां पर आई खाद किसानों के बीच वितरित की गई, लेकिन बड़ी संख्या में किसान को बिना खाद मिले ही घरों को लौटना पड़ा। रविवार को भोर में चार बजे से ही किसान लंबी लाइन लगाकर यूरिया के लिए कतार में खड़े हो गए। इस समिति पर कुल 444 बोरी यूरिया का स्टॉक आया था। जो किसानों को बांटा गया। बड़ी संख्या में किसान को खाद नहीं मिल पाई। जिससे वह मायूस होकर अपने घर को लौट गए। सचिव ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 444 बोरी यूरिया आई थी। जो किसानों को बांटी गई। अब आगे जब खाद और आएगी तो उसे भी वितरित कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...