गंगापार, फरवरी 7 -- क्षेत्र में स्थित पांच साधन सहकारी समितियों सुजनी, इटवा, सिरहिर, पिपरांव, और पथरा में यूरिया का पूरी तरह से अभाव है। किसान सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में यूरिया छीटने के लिए महंगे दामों पर बाजारों से खरीदने को विवश हैं। बाजारों में मिलने वाली उड़िया की उच्च कीमत तो किसानों को चुकाने ही पड़ती है, लेकिन उन्हें उत्तम किस्म की यूरिया भी नहीं मिल पा रही है। समिति सुजनी के सचिव रामप्रवेश शुक्ला और सिरहिर के दुर्गेश मिश्र ने बताया कि, एक बार किसानों को यूरिया दे दी गई है दोबारा से जल्द ही खाद समितियों पर आने वाली है तो फिर से दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...