देहरादून, सितम्बर 7 -- सेवानिवृत्त कैडर सचिव कल्याण परिषद ने सीएम को पत्र भेज की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। सेवानिवृत्त कैडर सचिव कल्याण परिषद ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज कर पेंशन सुविधा देने की मांग की। परिषद ने राज्य कर्मियों की तरह पेंशन लाभ सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। परिषद अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि रिटायर कैडर सचिवों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। न ही उनके बकाया अवशेषों का भुगतान किया जा रहा है। भुगतान रोकने का कारण कैडर फंड में सिर्फ सेवारत सचिवों के लिए ही बजट की व्यवस्था होने का हवाला दिया जा रहा है। पेंशनर्स की कोई सुध नहीं ली जा रही है। कहा कि इन तमाम मांगों के समाधान को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शासन स्तर पर समिति का गठन किया जाए। इस समिति में रजिस्ट्रार कॉपरेटिव और रिटायर साधन सचिवों के प्र...