पीलीभीत, दिसम्बर 18 -- पूरनपुर। संत बाबा उमाकांत महाराज के आश्रम में त्रयोदशी पर सत्संग हुआ। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूरनपुर-खुटार मार्ग पर स्थित संत बाबा उमाकांत महाराज के आश्रम पर सत्संग के वक्ता सुंदर लाल ने कहा कि चौबीस घंटे में कम से कम चार घंटे की साधना करनी चाहिए। जो हमारी आत्मा के कल्याण के लिए परमावश्यक है। हम सभी अपने गुरुजनों के पास भौतिक सुख की प्राप्ति हेतु जाते है, तभी जीव आत्मा का कल्याण नहीं हो पाता और वो इसी लोक में फसी रहती है। साधना से तात्पर्य हर प्रकार से अपने आपको साधना आपका आचार-विचार आहार व्यवहार सभी सधा हुआ हो। सत्संग में वक्ता ने बताया कि मालिक के आदेशों की अवहेलना नहीं करनी चाहिए। साधना से लौकिक और पार लौकिक दोनों लाभ होते हैं। सत्संग के उपरांत सैकड़ों प्रेमियों ने भंडारे में प्रसाद ...