मथुरा, जून 11 -- मथुरा। महिला पतंजलि योग समिति द्वारा यमुना के गऊघाट तट पर निशुल्क योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसका साधक बड़ी संख्या में लाभ उठा रहे हैं। यहां प्रतिदिन सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक नियमित योग कक्षाएं लग रही हैं। समिति की जिला प्रभारी रूचि द्विवेदी ने बताया कि योग कक्षाओं में बड़ी संख्या में साधक शामिल हो रहे हैं। इसका उद्देश्य आम जनमानस को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। कक्षाओं में स्थानीय महिला एवं बुजुर्गों में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...