पीलीभीत, मई 25 -- भारतीय योग संस्थान के वसुंधरा कालोनी पार्क में पांच दिवसीय योग द्वारा हड्डी रोग निवारण शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम कुमार और संस्थान के जिला प्रधान सतीश शर्मा ने की। इसमें जिला मंत्री अनिल मैनी, जिला संगठन मंत्री मोहित अग्रवाल एवं शिविर संयोजक पवन अग्रवाल ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। योग शिक्षकों ने सूक्ष्म क्रियाएं, आसन, प्राणायाम व ध्यान कराया। आज जिला मंत्री अनिल मैनी ने कालोनी निवासियों को अधिक से अधिक योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। सभी साधकों ने शिविर में अपने अपने अनुभव साझा किए। अंत में शान्ति पाठ किया गया। दर्जनों साधकों के कार्यक्रम का संचालन मोहित अग्रवाल ने किया।अंत में 26 जड़ी बूटियों से निर्मित अमृत पेय एवं प्रसाद वितरण के साथ शिविर का समापन हुआ। कालोनी वासियों ने अब प्रतिदिन योग में ...