बदायूं, जून 26 -- प्रमोद इंटर कॉलेज में आयोजित आठ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में छठे दिन साधकों को विभिन्न योगासन कराए गए। शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया गया। शिविर का शुभारंभ योग शिक्षक सोमेश असावा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिक्षक अवनी ने पादवृत्तासन, द्विचक्रासन कराते हुए कहा कि इसके अभ्यास से पैर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। दीपक ने योग का महत्व बताया। प्रेम स्वरूप , शिवविजय सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, शालिनी, प्रकाश जौहरी, डॉ. शिवचरण लाल, ऊषा, राधा, आराम सिंह, अभय दुबे, संजय, पूनम, संजीव मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...