लखीमपुरखीरी, मई 25 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग रंजन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे 50 दिवसीय योग जन-जागरूकता अभियान के 23वें दिन योग समावेश कार्यक्रम का आयोजन स्व. संकटा प्रसाद वाजपेई उद्यान ईदगाह में किया गया। प्रतिभागियों को कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक प्रिंस रंजन बरनवाल के नेतृत्व में योग सहायक राजदीपिका तिवारी व योग रंजन फाउंडेशन के योग शिक्षक प्रतीक तिवारी व अमूलदीप तिवारी ने योग साधकों को अभ्यास कराया। यह शिविर 31 मई तक प्रतिदिन सुबह 5:45 बजे से आयोजित किया जाएगा। शिविर में योग प्राणायाम व ध्यान की विधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...