कौशाम्बी, फरवरी 18 -- संदीपन घाट थाने के महगांव निवासी राम आसरे ने बताया कि गांव में उसकी एक भूमिधरी जमीन है। विवाद होने के कारण उसका एक मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। शुक्रवार रात पड़ोसी दबंग अपने दो साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और जान से मारने की धमकी देते हुए उससे और पट्टीदार अशोक कुमार से जबरन एक सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया है। विरोध करने पर उसने कहीं भी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। राम आसरे ने बताया कि उन लोगों को डर है कि सादे कागज पर अंगूठा लगवा लेने के बाद दबंग उसकी जमीन न हड़प ले। मंगलवार को पीड़ितों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...