हाथरस, मई 12 -- श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति: सहपऊ। क्षेत्र के गांव महरारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सरस कथा वाचक बालकृष्ण महाराज ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं। वह मोक्ष को प्राप्त होता है। जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है,वहां आसपास का भी वातावरण भगवान श्रीकृष्णमय हो जाता है। इसके साथ ही कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया की मित्र वही है जो मित्र के बुरे समय में काम आए और उसकी मदद करें। इस दौरान परीक्षित बने अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी रजनी देवी, यज्ञपति बबलू चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता देवी, आयोजक किरण देवी, संयोजक सोनू चौधरी, जीतू चौधरी जुगेंद्र चौधरी संजय चौधरी एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे...