हाथरस, जुलाई 8 -- सादाबाद। दिल्ली में रह रही सादाबाद की एक विवाहिता ने अपने पति को छोड़कर ससुराल के ही एक युवक के साथ जाने का फैसला किया है। महिला की शादी तीन साल पहले सादाबाद के एक युवक से हुई थी। दिल्ली में रहते हुए महिला के ससुराल के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गए। आठ दिन पहले वह अपने प्रेमी के साथ चली गई। अब वह पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रही है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला ने अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। उसे डर है कि उसका पति उसके साथ कोई दुर्घटना कर सकता है। बाइक ओवरटेक के चक्कर में हुई मारपीट मुरसान। कस्बा मुरसान की हाथरस रोड पर बाइक ओवरटेक को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक घायल हो ...