हाथरस, जनवरी 7 -- सादाबाद। मंगलवार की तड़के सादाबाद नगर सहित ग्रामीण इलाकों में घने कोहरे का जबरदस्त असर देखने को मिला। सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि कुछ ही मीटर की दूरी पर मौजूद वस्तुएं भी नजर नहीं आ रही थीं। कम दृश्यता के चलते सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते दिखाई दिए, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ यातायात व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित रही। घने कोहरे के कारण सादाबाद-राया मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि एक कैंटर चालक ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने का प्रयास किया, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मौके से कैंटर की बैटरी चोरी कर ली, जिससे वाहन स्वामी को अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ा।
हिंदी हिन्दुस्ता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.