हाथरस, दिसम्बर 12 -- सादाबाद। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार में आ रहा एक अनियंत्रित वाहन सामने चल रही कार से जोरदार टक्कर मार गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार कई बार पलटी खाकर सड़क किनारे जाकर रुक गई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने किसी तरह कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राहत-बचाव दल मौके पर पहुँचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...