हाथरस, जून 12 -- सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सादाबाद विधायक प्रदीप चौधरी हाथरस। सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू ने मुलाकात की। उनसे सादाबाद क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य कराये जाने की मांग की। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिले। विधायक ने कहा कि सादाबाद विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। ऐतिहासिक करवन नदी पर कई पुलों के निर्माण और सड़कों का जाल बिछाने की योजना पर चर्चा की। इसके साथ ही सिंचाई के लिए नहरों और रजवाहों में टेल तक पानी पहुंचाने और भीषण गर्मी में फसलों को बचाए रखने हेतु किसानों के लिए ट्यूबवैल फीडरो पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग उठाई। प्रदीप कुमार सिंह ने सादाबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ...