हाथरस, अक्टूबर 11 -- सादाबाद। शुक्रवार को तहसील परिसर में तहसीलदार हेमंत चौधरी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भूमि विवाद, पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, नामांतरण और दाखिल-खारिज से जुड़ी अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। तहसीलदार ने कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत प्रदान की, जबकि कुछ मामलों में लेखपालों और संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।तहसीलदार हेमंत चौधरी ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को उनकी शिकायतों के समाधान के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचाना है। उन्होंने बताया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खि...