हाथरस, सितम्बर 6 -- हाथरस। सादाबाद की बहू डॉक्टर भारती त्यागी को लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में एमएस ईएनटी में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने पर रजत पदक मिला है। सादाबाद के सलेमपुर रोड निवासी डॉ संदीप त्यागी की पत्नी टूण्डला में प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर है। हाल ही में उन्होंने एमएस ईएनटी में उत्तीर्ण किया है। लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आंनदीवेन पटेल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉ भारती त्यागी को रजत पदक देकर सम्मानित किया है। डॉ भारती ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...