हाथरस, जुलाई 5 -- सादाबाद। गांव समदपुर निवासी रमेशचंद्र पुत्र स्व. सुनहरीलाल ने सादाबाद कोतवाली में देवेंद्र सिंह, अखिलेश, श्यामवीर सिंह निवासी समदपुर सादाबाद व दो अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि चार जुलाई को उसका बेटा विशाल सिंह दूध लेने के लिए गांव महमूदपुर जाटाना नगरिया जा रहा था, जैसे ही विशाल खेत पास बंबा पटरी पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद स्विफ्ट कार में उसके ही गांव के देवेंद्र व दो अन्य उनके साथी मौजूद थे। सभी ने एकराय होकर उसके बेटे विशाल को गाडी से टक्कर मारकर गिरा दिया। जब विशाल भागा तो अखिलेश पुत्र देवेंद्र ने विशाल पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसमें उसका बेटा बाल बाल बचा और घबराकर रूक गया। उसके बाद सभी नामजदों ने उसके बेटे को धारदार हथियार व लोहे की रॉड से बुरी तरह से मारापीटा और गाड़ी में डालने ...