हाथरस, मई 28 -- फोटो- 47 शनि जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने सरसों के तेल और काले तिल से किया शनिदेव का अभिषेक सादाबाद। स्थानीय जैतई रोड स्थित शनिदेव मंदिर पर मंगलवार को शनि जन्मोत्सव श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस दिन मंदिर पर हुए हवनयज्ञ में सैंकड़ों की संख्या में उमड़े शनिभक्तों ने आहुतियां दीं। सुबह से लेकर देर रात तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्तों ने मंदिर मंे स्ािापित शनिदेव प्रतिमा पर सरसों का तेल अर्पित किया और फूल फल के साथ काले तिल, उड़द दाल व काले रंग की सामग्री अर्पित की। वहीं बड़ी संख्या में दीप जलाए गए। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और विश्वास के साथ शनिदेव की पूजा अर्चना की। शाम को सुंदर कांड का पाठ हुआ, जिससे गूंजी चौपाइयों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रस...