हाथरस, मई 28 -- कूपाखुर्द में विवाहित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालीजनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज सादाबाद। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव कूपा खुर्द में सोमवार की देर शाम एक विधवा महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष की ओर से हत्या की आंशका जाहिर करते हुए ससुरालीजनों के खिलाफ सादाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। श्यामपुर एका फिरोजाबाद निवासी जिलेदार सिंह पुत्र नाथूराम ने सादाबाद कोतवाली में अपनी बेटी के ससुर राजवीर, देवर संजू, नरेश, सास पुष्पा देवी, ननद मीरा, वीरेस, धर्मेंद्र और नीरज निवासीगण कूपा खुर्द सादाबाद सहित आठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी अर्चना की शादी 24 जून 2019 को रवेंद्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह दिवाकर निवासी कूपा खुर्द सादाबाद के साथ हुई थी। इसमें सार्म्थ्य अनुसार द...