हाथरस, जून 1 -- फोटो 39 - गांव सरोठ में श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा में मौजूद भक्तजन। हेडिंग सरोठ में धूमधाम से निकली कलश यात्रा सादाबाद। गांव सरोठ में मई सरोठ रोड पर शनिवार से श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन गांव में भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में गांव के काफी महिला पुरूष श्रद्धालु शामिल हुए। कई जगह कलश यात्रा पर फूल बरसाए गए। कथा व्यास पूज्य रणवीर सिंह ने पहले दिन कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। कलश यात्रा में परीक्षित रामवीर सिंह, डॉ योगेश चौधरी, देवेंद्र सिंह, धर्मवीर सिं...