हाथरस, मई 18 -- फोटो- 54 जल निगम ने तीन माह बाद भी नहीं की खोदी गई सडकों की मरम्मत, सभासदों ने डीएम से की शिकायत सादाबाद। पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के लिए खोदी गई सड़कों की तीन माह बाद भी मरम्मत न किए जाने से आक्रोशित सभासदों ने शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम राहुल पांडेय को शिकायती पत्र सौंपा और समस्या के समाधान की मांग की। नगर के वार्ड नंबर 10 की सभासद उर्मिला, वार्ड नंबर एक के सभासद दिनेश वर्मा, वार्ड नंबर 11 की सभासद शशि शर्मा, वार्ड नंबर 14 के सभासद रेशमपाल, मंजू देवी व वार्ड नंबर 15 के सभासद उमेश कुमार ने डीएम को बताया कि जल निगम के ठेकेदार द्वारा नगर सादाबाद में भूमिगत पेयजल पाइप लाइन डाले जाने के लिए कई गली मौहल्लों मेें सड़कों की खुदाई कराई गई है, लेकिन पाइप लाइन डाले जाने का कार्य पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा इन स...