हाथरस, जुलाई 14 -- सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र के एक स्कूल की बस को शनिवार की रात थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव खौंड़ा से को चोरी कर भाग रहे चोर सादाबाद में सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चोर हादसे के बाद भागने में सफल रहे। इस मामले में बस चालक द्वारा सहपऊ थाने में तहरीर दी गई है। सहपऊ थाने में दी गई तहरीर में बस चालक ओंकार सिंह ने बताया कि वह सादाबाद के एक निजी स्कूल की ट्रेवलर बस का चालक है। वह काफी समय से बस का संचालन कर रहा है। रोजाना की तरह बस शनिवार की रात भी गांव में उसके घर के सामने सड़क पर खड़ी थी, लेकिन रात में ही अज्ञात चोर बस को चुराकर ले गए। वह सुबह उठा तो देखा कि बस मौके से चोरी हो चुकी थी, जिसकी सूचना उसने बस मालिक को दी। बस मालिक ने उसे बताया कि उक्त बस से आगरा रोड जैतई मोड़ सादाबाद के...