गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सादात। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर रविवार को नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुए इस संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। संचलन मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, थाना रोड, रघुवंश चौराहा होते हुए बस स्टैंड से पुनः स्कूल परिसर में समाप्त हुआ। इस अवसर पर 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम्' के उद्घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, डॉ. हेडगेवार और माधव राव गोलवलकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर की गई। मुख्य वक्ता काशी प्रांत सह प्रचार प्रमुख अम्बरीष ने कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का सतत आंदोलन है। इसका उद्देश्य राष्ट्र चेतना, सेवा और चरित्र निर्माण है। कार्यक्रम में जिला प्रचारक गौरव, डॉ. नागेन्द्र सिंह, प्रो. शोभनाथ यादव...