बिजनौर, मई 1 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा जनपद बिजनौर द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के बाद देश के हालात को देखते हुए भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सादगी से मनाया। नई बस्ती बिजनौर में गणेश ठाकुर के आवास पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव अत्यंत सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित किए गए। उपस्थित ब्राह्मण बंधुओ ने भगवान परशुराम से संपूर्ण विश्व में शांति बनाए रखने की कामना की। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा एडवोकेट, महामंत्री डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा कर्मचारी नेता राकेश शर्मा, एडवोकेट श्याम स्वरूप शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, व्यापारी नेता राजेंद्र गौतम, राम मूर्ति गौतम, सूर्यका...