कोटद्वार, मई 4 -- रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का जन्मदिन उनके आवास पर सादगी भरे माहौल में मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए, मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में बेस अस्पताल में रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रमोद रावत, धीरेंद्र बिष्ट, सूरज प्रकाश,राजा आर्य, शुभम पांडे और अभिषेक नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...