काशीपुर, सितम्बर 17 -- काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सादगी से मनाया गया और उनके दीर्घायु की कामना की गई। सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ मेयर दीपक बाली और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किया। भाजपाइयों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय सभागार में पीएम मित्र पार्क शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया। वक्ताओं ने कहा कि मोदी के विचार जनहित और विश्व कल्याण के लिए प्रेरक हैं। सेवा पखवाड़ा गांधी जयंती तक सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा। यहां सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक लवीश अरोरा, सह जिला संयोजक राहुल पैगिया, ब्लॉक प्रमुख,चंद्रप्रभा , खिलेंद्र चौधरी, सुरेंद्र सिंह जीना, जिला महामंत्री भाजपा अमित सिंह, मंडल अध्यक्ष अर...