मुजफ्फरपुर, जून 7 -- औराई। थाना क्षेत्र के विभिन्न गावों में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार सादगी के साथ मनाया गया। लोगों ने देश में शांति व खुशहाली की दुआ मांगी। क्षेत्र के महेश स्थान, मकसूदपुर, ससौली, रामपुर, भलूरा, कोकिलवारा, रामखेतारी, बभनगावां, नयागांव समेत सभी गांवों में इबादत के बाद कुर्बानी दी गई। थानाध्यक्ष राजा सिंह व सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...