लखनऊ, जुलाई 30 -- वारदात - माल इलाके के मडवाना गांव में हुई घटना - चार आरोपित हिरासत में, पूछताछ जारी माल, संवाददाता। माल के मडवाना गांव में मंगलवार देर रात 50 वर्षीय राजू गौतम के घर में उनके साथियों ने शराब पी। इसके बाद ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किए। बुधवार शाम पुलिस ने चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ कर रही है। राजू गौतम किसानी करते थे और शराब के आदी थे। मंगलवार रात बेटे सुजीत के मुताबिक वह परिवार के साथ घर के अंदर था। इस बीच गांव में रहने वाले अशोक, बहादुर, अमित और चट्टान घर पहुंचे। देर रात तक सभी ने शराब पी। नशेबाजी के दौरान ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान चारों ने ईंट से सिर कूचकर उन्हें मार डाला। शोर सुनकर परिवारीजन के साथ बाहर आया तो पापा ...