हापुड़, नवम्बर 19 -- तहसील परिसर में अपने साथी के साथ अभद्रता होने पर भड़के वकीलों ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। घटना से नाराज वकीलों ने सीओ ऑफिस के बाहर खूब हंगामा करते हुए आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द करते हुए तहरीर दे दी। गढ़ तहसील परिसर में सीओ ऑफिस के बाहर बुधवार की दोपहर को तीन नाबालिगों समेत पांच युवक पहुंचे। जिन्होंने गांव बिहूनी निवासी वकील अंकित शर्मा के साथ अभद्रता कर दी। जिसका पता लगते ही तहसील परिसर में हंगामा मच गया और दर्जनों वकील मौके पर आ गए। जिन्होंने दोनों आरोपियों को दबोचते हुए घटना के विरोध में सीओ ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद दोनों आरोपियों को सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द करते हुए दर्जनों वकील नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंच गए। जहां पीड़ित वकील ने आरोपियों को नामजद करते हुए तहरीर दे दी। आरोप...