हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता साथी संगठन की ओर से रविवार को वार्ड नंबर-49 में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि पार्षद चंदन सिंह मेहता ने स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर और गरीब बच्चों को स्कूली सामग्री देने जैसे सामाजिक कार्यों के लिए संगठन को सुझाव दिए। संगठन के संरक्षक लीलाधर पांडे ने वार्डों में कार्यक्रमों के लिए कार्यकारी दल बनाने का सुझाव दिया। शंकर दत्त जोशी ने पॉलिथीन के निस्तारण और वीरेंद्र सिंह भाकुनी ने अनजान लोगों से सतर्क रहने पर जोर दिया। अंत में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया गया। यहां लक्ष्मण सिंह गौनिया, मोहन चंद्र पांडे, भुवन चंद जोशी, सचिन वल्दिया, मोहन चंद पांडे, आरएस बोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...