चतरा, अगस्त 7 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के मार्गदर्शन में इटखोरी प्रखंड के राजपुर गांव में साथी योजना को लेकर एक जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान में उपस्थित ग्रामीणों को साथी योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान 0 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चे जिनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है। उनका आधार कार्ड बनवाने का काम किया जाएगा। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर स्थानीय पीएलवी सह अधिकार मित्र के माध्यम से डीएलएसए से संपर्क करने की अपील लोगों से की गई। इसके अलावा नशा से हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही तंबाकू से विभिन्न प्रकार के कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही व्यस्क लोगों को उनके अधिकार औ...