चतरा, अगस्त 7 -- कुंदा, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला सचिव के निर्देशानुसार कुंदा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में साथी योजना के लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में 0 से 18 वर्ष तक के आयु के बच्चों को आधार कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नशा से हो रहे नुकसान के बारे में जानकारी देने के साथ ही अन्य बीमारियों के बारे में भी जानकारी दिया गया। लोगों को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया। वही लोगों को डायन बिसाहा, भ्रूण हत्याकांड, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसे गैर कानूनी कार्यो के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा शराब, अफीम, ब्राउन शुगर जैसे नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गईं। अधिकार मित्र अजित कुमार, संजय चौधरी, मुन्ना दास, अमलेश याद...