गाज़ियाबाद, फरवरी 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। प्रेम और भावनाओं का उत्सव वेलेंटाइन डे शुक्रवार को मनाया गया। इस खास दिन पर युवाओं ने एक दूसरे को गुलाब का फूल एवं उपहार देकर अपने प्यार का इजहार किया। वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान शहर में फूलों की दुकानें एवं मॉल रात तक लोगों से गुलजार रहे। वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए युवा वर्ग के लोगों ने विशेष तैयारी कर रखी थी। किसी ने अपने प्रेम का इजहार गुलाब एवं सुंदर गुलदस्तों से किया तो किसी ने अपने दिल की बात उपहार देकर की। वहीं नव विवाहित शादीशुदा जोड़ों ने भी इस दिन को अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए मनाया। चौधरी मोड़ स्थित फूलों की दुकानों पर शुक्रवार को लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। स्थानीय फूल कारोबारियों का कहना है कि वेलेंटाइन डे को लेकर क...