रामपुर, सितम्बर 9 -- भोट। चार दिन पूर्व साथी के हमले में घायल रसोइया की रविवार देर रात मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पूर्व में दर्ज मारपीट के मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के किशनपुर पनचक्की का मजरा गांव निवासी लीलावती (45) पत्नी हरप्रसाद गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करती थीं। हरप्रसाद ने बताया कि चार सितंबर को स्कूल में खाना बनाते समय पुरानी रंजिश के चलते साथ में खाना बना रही रसोइया जैबुल निशा ने लीलावती के सिर पर करछी से हमला कर दिया था। हमले में लीलावती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुत्र द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाने पर वहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख मुरादाबाद के निजी अस्पताल में रेफर कर ...