कौशाम्बी, फरवरी 12 -- कड़ाधाम थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि सात फरवरी की रात करीब आठ बजे उसकी बेटी बिना बताए घर से निकल गई। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि दारानगर कड़ा धाम निवासी अयान ने अपने साथी कैफ निवासी नयागंज भरवारी के साथ मिलकर उसको अगवा कर लिया है। इसके पहले भी कैफ ने युवती को अगवा किया था, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेजा था। जमानत पर छूटकर आने के बाद उसने फिर वही अपराध किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। कड़ा धाम इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ युवती को बरामद करने का भी प्रयास किया जा रहा है। युवती के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...