दरभंगा, अगस्त 6 -- दरभंगा। बेटी के अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराज सहरसा के बनगांव निवासी प्रेम शंकर झा ने कई घंटों तक रेकी करने के बाद डीएमसीएच के बीएससी नर्सिंग कॉलेज के सेकंड ईयर छात्र राहुल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। नर्सिंग स्कूल के सामने दिनदहाड़े छात्र को गोली मारने की जानकारी मिलने पर पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। इस घटना से वहां देर तक अफरातफरी मची रही। राहुल को गोली मारने के बाद प्रेम शंकर ने न्यू सर्जिकल बिल्डिंग परिसर होकर वहां से फरार होने का प्रयास किया। उन्हें भागते देख कई स्थानीय लोगों ने उन्हें मेडिसिन ओपीडी जाने वाली सीढ़ियों के पास दबोच लिया। हिम्मत दिखाते हुए लोगों ने उनके पास मौजूद कट्टा छीन लिया। इसी बीच उनका पीछा करते हुए नर्सिंग कॉलेज के दर्जनों छात्र वहां पहुंच गए। उन्हें दबोचकर उनकी जमकर पिटाई की गई। इस...