फतेहपुर, नवम्बर 25 -- फतेहपुर। सुधीर के साथ काम करने वाले साथी लेखपाल बता रहे हैं कि एसआईआर के समय से ही दबाव लगातार बढ़ रहा था। छुट्टी मांगने पर उलाहना, काम के बीच शादी की तैयारियों पर टोका-टाकी और हर दिन की शिकायती लहजे वाली फोन कॉलें सुधीर थक चुका था। सोमवार को उसे निलंबन की खबर मिली। जिसके बाद से वह पुरी तरह टूट गया था। उसके ऊपर मंगलवार सुबह कानूनगो ने पहुंच कर नौकरी चली जाने की धमकी दे दी।कानून गो का घर आना और काम का फिर से दबाव बनाना सुधीर के लिए आखिरी चोट बन गया। सुधीर को इसी साल 24 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिला था। उसकी तैनाती खजुहा ब्लाक के सुल्तानगढ़ गांव में थी। लेखपाल का प्रोबेशन पीरियड चल रहा था। एसआईआर प्रक्रिया को लेकर आरओ द्वारा 35 लेखपालों के साथ तहसील में समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें फटकारा गया था, निलंबन की बात कही थी। ऑफिस ...