पौड़ी, मई 29 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में साथी अभियान के तहत एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के सचिव एवं सिविल जज अकरम अली ने समिति के सदस्यों को अभियान के तहत ऐसे बच्चे, जिनके माता-पिता नहीं हैं, जो परित्यक्त हैं, जो बाल संरक्षण संस्थाओं में या अन्य संरक्षण गृहों में रह रहे हैं, उन्हें या इसी प्रकार के अन्य बच्चों को चिन्हित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज बनाने में सहायता करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ ऐसे बच्चों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सदस्यों को उनके दायित्वों के प्रति गंभीरता से कार्य करते हुए साथी अभियान को सफल बनाने और...