समस्तीपुर, मई 28 -- समस्तीपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर ने मंगलवार को साथी अभियान का उद्घाटन किया। इस बाबत एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी कि बिहार राज्य विधि सेवा प्राधिकार पटना के ईमेल के आलोक में इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। इसके तहत आधार का सर्वेक्षण, ट्रैकिंग व समग्र समावेशन तक पहुंच आसान होगा। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अभियान की सफलता के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीईओ, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक डीसीपीयू, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी जेजेबी, जिला समन्वयक, आरडीडी समस्तीपुर, ममता शिशु गृह के प्रभारी अधीक्षक, प्रयास बाल गृह समस्तीपुर, पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक...